मेरा भारत स्वयंसेवी संस्था की ओर से पिछले 16 दिन से लगातार झांसी शहर के असहाय निर्धन लोगों को राशन की किट का वितरण किया जा रहा है । ### डॉक्टर फिरोज खान

झांसी उत्तर प्रदेश


मेरा भारत स्वयंसेवी संस्था की ओर से पिछले 16 दिन से लगातार झांसी शहर के असहाय निर्धन लोगों को राशन की किट का वितरण किया जा रहा है । 
इस कार्यक्रम में मेरा भारत सेवा मिशन के सदस्य एवं पदाधिकारियों द्वारा असहाय निर्धन लोगों के घर जाकर उनकी स्थिति का जायजा लिया जाता है, और उन्हें राशन


किट का वितरण किया जाता है । मेरा भारत सेवा मिशन की ओर से अब तक लगभग 400 से अधिक राशन के किटो का वितरण झांसी में किया जा चुका है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगरा 9 नंबर ,उन्नाव गेट, अलीगोल, लक्ष्मी गेट, शिवाजी नगर , भट्टा गांव,  सिपरी बाजार,  मसीहागंज , नंदनपुरा  ब्रह्म नगर आईटीआईआदि क्षेत्रों में राशन किटो का वितरण किया गया है। इन किटो में  5 किलो आटा, दाल, शक्कर, हल्दी, मिर्चा, धनिया, चाय की पत्ती, बिस्किट के पैकेट आदि सामान किट बनाकर वितरित जा रही है। यह पूरा कार्यक्रम डॉक्टर फिरोज खान की अध्यक्षता में चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुनः मेरा भारत सेवा मिशन की टीम की तरफ से राशन के सामान की पैकिंग करके 90 किटो को तैयार किया गया है। हम सभी का उद्देश्य की झांसी में कोई भी असहाय गरीब व्यक्ति भूखा न होने पाए, और यह सहायता उन लोगों तक पहुंचे जिन्हें वास्तविकता में इसकी आवश्यकता है। इस कार्य में संस्था के


महासचिव मोहसिन खान, महानगर अध्यक्ष अजय उदैनिया, महानगर सचिव सोनी, साकिस कुरेशी, रितेश साहू, देवासीष श्रीवास्तव, शैलेश लिटोरिया,युवराज सिंह, जितेंद्र कौशिक, सुजान सिंह तोमर, मनीष सोनी ,अभिषेक शर्मा,  शुभम गुप्ता, रविकांत कनौजिया, रोहित पाल, शाहरुख मंसूरी आदि की ओर से सहयोग किया गया है।


एडिटर अन्सार खान पत्रकार 


7905251726