बिजौली चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार तिवारी को मिली सफलता

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बिजौली चौकी प्रभारी थाना प्रेम नगर सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने  मय हमराही पुलिस बल के साथ श्रीमती ममता पत्नी रामकुमार निवासी दातार नगर परवई थाना रक्शा जनपद झांसी को 20 लीटर कच्ची देसी शराब आदि के अपराध मे गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना प्रेम नगर जनपद झांसी पर मुकदमा अपराध संख्या 199/2020  धारा 60 एक्साइज एक्ट 188/269 आईपीसी व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम ब धारा 3 महामारी अधिनियम का  अभियोग पंजीकृत है


 


अन्सार खान पत्रकार 


7905251726